टैग-
प्रभात खास
1280 सीटें निर्धारित हैं :
एक समान फी लेने के निर्देश जारी
बीआरएबीयू ने इस वर्ष से सभी लॉ कॉलेजों को एक समान फी लेने का निर्देश दिया है. फी स्ट्रक्चर भी कॉलेजों को भेजा जा चुका है. विवि के सेंट्रलाइज्ड फीस स्ट्रक्चर के अनुसार एलएलबी के लिए अब पहले वर्ष में 40 हजार व शेष के दो वर्षों में 35-35 हजार रुपये फी लेनी है. विवि के तहत संचालित एकमात्र अंगीभूत लॉ कॉलेज एमएस कॉलेज मोतिहारी को छोड़कर शेष संबद्ध लॉ कॉलेजों पर यह फी स्ट्रक्चर लागू किया जायेगा. हालांकि, विवि के इस नये फी स्ट्रक्चर का एक कॉलेज ने विरोध किया था. पत्र लिखकर कहा था कि उसकी निकाय फी पर निर्णय लेने में स्वतंत्र है. इसपर विवि ने सख्ती की है और कहा है कि सभी कॉलेज एक समान फीस लेंगे. यदि कोई कॉलेज इससे इतर फी लेते हैं और शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है