विश्वविद्यालय के अधिकारी पर धमकाने का आरोप

University official accused of intimidation

By ANKIT | July 18, 2025 9:08 PM
an image

मुजफ्फरपुर. आरटीआइ से सूचना मांगे जाने पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के एक पदाधिकारी की ओर से धमकी देने का आरोप लगाया गया है. बैरगनिया के रहने वाले संजय कुमार ने थाने के साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति और राज्यपाल से इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि धमकी देने का ऑडियाे भी उनके पास सुरक्षित है. कहा है कि वे सहमे हुए हैं कि कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए. कुलपति को भेजे गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि पीआरआरडी काॅलेज बैरगनिया के शिक्षक-कर्मचारियाें के सेवा सत्यापन और याेग्यता के बारे में उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत 3 जुलाई काे आवेदन के माध्यम से जानकारी मांगी थी. 17 जुलाई काे दाेपहर में उनके माेबाइल पर एक काॅल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने पूछा किया शिक्षक-कर्मचारियों का सत्यापन चल रहा है यह कैसे पता चला. जब उन्होंने परिचय पूछा तो गाली व धमकी देते हुए फोन काट दिया. कहा कि अब आवेदन वापस लेने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version