मुजफ्फरपुर. आरटीआइ से सूचना मांगे जाने पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के एक पदाधिकारी की ओर से धमकी देने का आरोप लगाया गया है. बैरगनिया के रहने वाले संजय कुमार ने थाने के साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति और राज्यपाल से इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि धमकी देने का ऑडियाे भी उनके पास सुरक्षित है. कहा है कि वे सहमे हुए हैं कि कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए. कुलपति को भेजे गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि पीआरआरडी काॅलेज बैरगनिया के शिक्षक-कर्मचारियाें के सेवा सत्यापन और याेग्यता के बारे में उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत 3 जुलाई काे आवेदन के माध्यम से जानकारी मांगी थी. 17 जुलाई काे दाेपहर में उनके माेबाइल पर एक काॅल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने पूछा किया शिक्षक-कर्मचारियों का सत्यापन चल रहा है यह कैसे पता चला. जब उन्होंने परिचय पूछा तो गाली व धमकी देते हुए फोन काट दिया. कहा कि अब आवेदन वापस लेने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें