सुरक्षा गार्ड ने कर्मचारी से की बदसलूकी, विरोध में विवि कराया बंद

Security guard misbehaved with an employee, university was closed in protest

By ANKIT | July 17, 2025 6:12 PM
an image

फोटो : माधव

अतिथिगृह में शाम 4.30 तक बैठे रहे कर्मचारी, वार्ता के लिए नहीं पहुंचे अधिकारी

कर्मचारी बोले, बार-बार हो रहा दुर्व्यवहार, अब सम्मान पाने के लिए होगी लड़ाई

बीआरएबीयू में सुरक्षा गार्ड व कर्मचारी के बीच हुए विवाद के कारण कामकाज ठप रहा. कर्मचारियों ने विभागों को बंद कर दिया. वे अतिथिगृह में पहुंच गये. यहां दिनभर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. शाम तक कोई भी अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा था. इसके बाद कर्मचारी नारा लगाते हुए विवि पहुंच गये. उन्होंने विवि प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. कर्मचारियों के अचानक कामकाज ठप कराने के कारण दूसरे जिलों से विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचे विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी. कई विद्यार्थी शाम तक कामकाज शुरू होने के लिए इंतजार करते रहे. इसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा विभाग स्थित डिग्री सेक्शन में जनरल सेक्शन के एक कर्मचारी प्रभात कुमार ने अपनी पत्नी की डिग्री के संबंध में जानकारी लेने को लेकर प्रवेश करने की कोशिश की. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे रोक दिया.

कर्मचारी जारी रखेंगे विरोध :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version