परीक्षा देने के लिए अपार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

बीआरएबीयू के पीजी विभागों व काॅलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए अपार आइडी अनिवार्य कर दी गयी है.

By LALITANSOO | May 30, 2025 6:51 PM
feature

परीक्षा फॉर्म भरने में अपार आइडी जरूरी

बीआरएबीयू के पीजी विभागों व काॅलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए अपार आइडी अनिवार्य कर दी गयी है. इसके बिना परीक्षा नहीं दे सकेंगे.स्नातक सत्र 2022-25 के तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जायेगा. इसकी अधिसूचना जारी हुई है. कहा है कि फॉर्म भरने में अपार आइडी का विकल्प रहेगा. बिना उसे भरे फॉर्म सब्मिट नहीं हो सकता है. ऐसे में फॉर्म भरने से पहले अपार आइडी बना लें. छह जून तक विभागों में फॉर्म भरा जायेगा. इसके बाद 9 से 13 जून तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं.

अगले महीने से होंगे पेपर

अगले माह इसकी परीक्षा होनी है, जबकि सितंबर में रिजल्ट आ जायेगा. कॉलेजों में प्रोविजनल फॉर्म भेजा गया है. कहा गया है कि वे फॉर्म डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दें. इसमें यदि कोई सुधार करना हो तो उसे कलम से सुधार कर चालान जमा कराएं. कॉलेजों को कहा गया है कि विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क व विवरण समय से एडमिट कार्ड सेक्शन में जमा करा दें. फीस का सत्यापन होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version