Muzaffarpur : बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची अपडेट कर कार्यालय में जमा करें

Muzaffarpur : बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची अपडेट कर कार्यालय में जमा करें

By ABHAY KUMAR | July 16, 2025 10:30 PM
an image

बाढ़ राहत के लिए जनार एवं औराई मुख्यालय में कैंप लगेगा प्रखंड में 18 निजी और 12 सरकारी नावों का हाे रहा परिचालन छह आपदा मित्र एवं 10 गोताखोर औराई में हैं मौजूद प्रतिनिधि, औराई प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बाढ़ आपदा अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन सीओ गौतम कुमार सिंह ने किया. बैठक स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि बाढ़ आपदा में प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के आपसी सहयोग से ही आपदा पर हम विजय प्राप्त कर सकते हैं. सीओ से कहा कि 26 पंचायतों में बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची जमा नहीं हुई है, उसका अपडेट सरकारी नियमों के तहत हो जानी चाहिए. प्रखंड में जितने भी नाविकों का भुगतान लंबित है, पंचायत प्रतिनिधियों का सामुदायिक किचन का भुगतान लंबित है, उसे यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास करें. वहीं सीओ गौतम कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ राहत सूची 2017 का उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है़ अगर उपलब्ध नहीं होता है, तो वर्तमान में सभी मुखिया को नाम जोड़ने संबंधी गाइडलाइन बता दी गयी है, यथाशीघ्र बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची अपडेट करते हुए कार्यालय में जमा कर दें, अगर बाढ़ आती है तो औराई में बाढ़ राहत के लिए जनार एवं औराई मुख्यालय में कैंप लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. वर्तमान में 18 निजी व 12 सरकारी नावों का परिचालन जारी है, छः आपदा मित्र एवं 10 गोताखोर औराई में मौजूद है. इधर, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजन्म कुमार उर्फ सोनू एवं अन्य मुखिया उमाशंकर गुप्ता, अबू बकर, फूल कुमारी, सुरेश सिंह,गीता कुमारी,गणेश कुमार, नूरजहां खातून ने मांग रखा कि 2024 में सामुदायिक किचन चलाने एवं प्लास्टिक वितरण का बकाया पैसा का भुगतान करवाया जाये, साथ ही साथ आय व्यय की मांग अंचल अधिकारी से की. बीस सूत्री अध्यक्ष रौशन कुमार शर्मा ने जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता से मांग रखी की बसुआ गांव में बुनियादी विद्यालय जाने वाली सड़क को 10 दिनों के अंदर दुरुस्त करवाया जाये. बैठक में मांग रखने वालों में सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, जदयू अध्यक्ष बेचन महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष रौशन शर्मा, कमलेश सहनी, हरिओम कुमार के साथ बैठक में प्रखंड पंचायती राज अधिकारी गिरीजेश नंदन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ,हेल्थ मैनेजर संजीव कुमार, विद्युत विभाग के कनिय अभियंता के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. ————————————————- औराई के प्रखंड प्रमुख ने बाढ़ के दौरान खर्चे का मांगा ब्योरा औराई. बागमती व लखनदेई नदी के बांध टूटने से गत वर्ष प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ में प्रशासनिक खर्चे का ब्योरा प्रखंड प्रमुख डौली कुमारी ने पत्र लिखकर सीओ से दो दिनों में मांगा है़ सीओ को लिखे पत्र में प्रखंड प्रमुख ने कितने स्थानों पर सामुदायिक किचन चलाने व किचन चलाने वालों के भुगतान का ब्योरा, सामुदायिक किचन में टेंट, बर्तन, रसोइया वह मजदूर के भुगतान का ब्योरा, बाढ़ के दौरान परिचालन किये गये नाव की संख्या व नाविक को पारिश्रमिक के भुगतान की स्थिति का ब्योरा मांगा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version