Muzaffarpur : श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने के खिलाफ हंगामा

Muzaffarpur : श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने के खिलाफ हंगामा

By ABHAY KUMAR | May 3, 2025 9:37 PM
feature

ग्रामीणों द्वारा काम रोकने के बाद पुलिस ने कराया मामला शांत कांटी. प्रखंड की झिटकाही मधुवन पंचायत के गोपालपुर में श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया. हंगामे की सूचना पर पानापुर करियात पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दशकों से आसपास के गांव के लोग उक्त सरकारी भूखंड पर शवों का अंतिम संस्कार करते आये हैं. अब उस जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि उक्त सरकारी भूखंड का रकबा चार एकड़ से अधिक है, जो धनहर नाम से दर्ज है. उक्त जमीन पर निर्माण कार्य के विरोध एवं हंगामे की सूचना बीडीओ व जनप्रतिनिधियों को भी दी गयी. बाद में पानापुर करियात पुलिस के समझाने और काम बंद होने पर मामला शांत हो गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कही से सही नहीं है और लोगों की भावना आहत करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए वहां किसी भी हालत में निर्माण कार्य नहीं होने देंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version