जांच रिपोर्ट के लिए दो दिन से भटक रहे मरीज, सदर अस्पताल में हंगामा

Uproar in Sadar Hospital

By Kumar Dipu | May 7, 2025 7:51 PM
an image

समय पूरा होने का हवाला देकर सैंपल लेने से भी इनकार, भड़के लोग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित पैथोलॉजी विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजों को अपनी जांच रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बुधवार को जब मरीजों को लगातार दूसरे दिन भी अपनी जांच रिपोर्ट नहीं मिली, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया. पीड़ित मरीजों का आरोप था कि वे पिछले दो दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार यही कहकर लौटा दिया जाता है कि रिपोर्ट अगले दिन मिलेगी. मरीजों ने बताया कि कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पैथोलॉजी विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभाग में केवल एक ही कर्मचारी काम कर रहा है, क्योंकि दो अन्य कर्मचारी छुट्टी पर हैं. ऐसी स्थिति में एक ही व्यक्ति को सैंपल की एंट्री करने से लेकर रिपोर्ट तैयार करने तक का सारा काम करना पड़ रहा है, जिसके कारण जांच रिपोर्ट निकालने में स्वाभाविक रूप से देरी हो रही है. इसके अतिरिक्त, कुछ मरीजों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे बुधवार को अपनी जांच कराने के लिए लाइन में खड़े थे, तो जांच कर्मी ने समय समाप्त होने की बात कहकर जांच करना बंद कर दिया. इससे नाराज मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख जांच कर्मी ने पैथोलॉजी विभाग का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जबकि बाहर खड़े मरीज लगातार दरवाजा पीटते रहे. इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया और जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन हुआ. सुरक्षा गार्ड को भी घटना की सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया. आखिरकार, वहां जांच कराने के लिए मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. ब्लड टेस्ट कराने पहुंचे राजेश कुमार, पंकज कुमार और रीना कुमारी ने बताया कि उन्हें दो घंटे से अधिक समय तक लाइन में खड़ा रखा गया था. जब उन्होंने जांच में हो रही देरी के बारे में पूछा, तो जांच कर्मी ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और आराम से अपना काम करता रहा. मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है, ताकि उन्हें और अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version