वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमसीएच में मंगलवार को गर्भवती व उनके परिजनों ने एंबुलेंस नहीं मिलने पर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप था कि एंबुलेंस लगी रहती है और कर्मी कहते हैं कि पहले आदेश करायें, तब जायेंगे. इधर, हंगामा करने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को बुनियादी सुविधा नहीं मिल रही है. विभाग की ओर से प्रसव वाली महिलाओं को एंबुलेंस से अस्पताल लाने व ले जाने का नियम है. लेकिन सदर अस्पताल में प्रतिदिन प्रसव वाली महिलाएं ऑटो से आती है और ऑटो से जाती है. अखाड़ाघाट की महिला उर्मिला कुमारी ने बताया कि दो दिन पहले वह ऑटो से प्रसव के लिए आयी. प्रसव के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है. बावजूद एंबुलेंस नहीं मिल रही है. तीन सौ रुपये में ऑटो करके लाये हैं, जिससे जच्चा और बच्चा घर जायेंगे. अपनी पत्नी का इलाज कराने आए महेश राय ने बताया कि ऑटो से लेकर आए थे और ऑटाें से लेकर ही प्रसव के बाद जाना पड़ रहा है. इसकी शिकायत सिविल सर्जन कार्यालय में की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें