Muzaffarpur : मद्येयपुर में विवाहिता की मौत पर बवाल, हत्या का आरोप

Muzaffarpur : मद्येयपुर में विवाहिता की मौत पर बवाल, हत्या का आरोप

By ABHAY KUMAR | May 12, 2025 10:42 PM
feature

हंगामा की सूचना पर एसपी ग्रामीण व एएसपी पहुंचेघटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के मद्येयपुर गांव मे विवाहिता की मौत पर सोमवार को जमकर बवाल हुआ. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल मे जमकर हंगामा किया. तोड़फोड़ की गयी़ मौके पर एसपी ग्रामीण विद्यासागर व एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर को भी पहुंचे. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग से इंकार किया है. टेंगरारी टोले धपहर गांव के गोल मोहम्मद की पुत्री अफसाना खातून (25) की शादी बेलाही लच्छी पंचायत के मद्येयपुर गांव में हुई थी. विवाहिता को तीन माह की पुत्री है. रविवार की रात ससुराल वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि अफसाना ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. देर रात पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने पहुंच कर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. शव पोस्टमार्टम से आते ही मृतका के ससुराल मे तोड़-फोड़ भी की. जमकर हंगामा किया. मामले में एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हैं. मृतका के मायके वालों ने छह लोगों पर नामजद एफआइआर किया है, जिसमें दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version