
समर्थकों के साथ अजीत कुमार ने मंत्री का किया अभिनंदन
वार्ड पार्षदों ने मंत्री के समक्ष रखी समस्या, निदान का मिला आश्वासन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा रविवार को राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता इं अजीत कुमार के बीबीगंज स्थित आवास पर पहुंचे. यहां इनका भव्य स्वागत किया गया. पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अपने समर्थकों के साथ बुके और शॉल भेंट कर मंत्री का अभिनंदन किया. इस मौके पर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी नगर निकायों में विकासात्मक कार्य किया जा रहा है. वह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के संकल्पों को जमीनी धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कार्यों को देखने के लिए वह राज्य के सभी नगर निकायों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जहां भी कोई परेशानी आ रही है, उसे दूर किया जा रहा है और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. मंत्री ने कहा कि सूबे के नगर निकायों के भ्रमण के दौरान उन्हें पार्षदों की समस्याओं से अवगत होने का मौका मिला है और वह उसके निदान के लिए प्रयासरत हैं. पूर्व मंत्री अजीत कुमार के आवास पर नगर परिषद कांटी के कई पार्षदों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा. मंत्री ने सभी मामलों को संज्ञान में लेने और उनकी जांच कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग लगातार विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और वे इसकी निरंतर निगरानी कर रहे हैं. कांटी के वार्ड छह के पार्षद इनरदेव राम ने मंत्री को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपने वार्ड में विवाह भवन के निर्माण कार्य समेत कई अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का अनुरोध किया. इस पर मंत्री ने जल्द कार्य को कराने की बात कही. इस मौके पर मुखिया इंद्र मोहन झा, अरविंद सिंह, मो. शमीम, हीरालाल पाठक, साकेत रमन पांडेय, निखिल कुमार, शैलेंद्र द्विवेदी, सुनील शर्मा, हिमांशु, सिद्धार्थ, शुभम, संजय पाटिल के साथ नगर परिषद कांटी के उपसभापति अजय कुमार गुप्ता, विजय राम, संतोष पासवान, चंदन पांडेय, अशोक चौधरी, शंकर महतो, दीपक सिंह, विनोद सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है