
– बुनियादी ढांचे को मिलेगी नई उड़ान, मंत्री जीवेश कुमार ने किया मेगा परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
– सड़क, नाला, पेयजल, सामुदायिक भवन और शौचालय निर्माण पर रहेगा जोर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में विकास योजनाओं की समीक्षा की और 74.11 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर जिले के शहरी विकास को नयी गति दी है. कंपनीबाग स्थित टाउन हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक से पहले मंत्री ने मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में इन विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इसमें मुख्य रूप से सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं का विकास शामिल है. उद्घाटन की गई 68.39 करोड़ की योजनाओं में मुजफ्फरपुर नगर निगम की 66.18 करोड़ रुपये, नगर परिषद साहेबगंज की 81.87 लाख और नगर परिषद मोतीपुर की 62.63 लाख रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. वहीं, शिलान्यास की गई 5.72 करोड़ की योजनाओं में मुजफ्फरपुर नगर निगम की 4.38 करोड़, नगर परिषद कांटी की 60 लाख, बुडको की 33 लाख और नगर पंचायत सकरा की 40 लाख रुपये की योजनाएं प्रमुख हैं. नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता की चार योजनाओं का भी इस दौरान उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर, साहेबगंज, मोतीपुर, कांटी, माधोपुर सुस्ता, बरूराज, तुर्की कुढ़नी, मुरौल, सकरा, सरैया और मीनापुर के मुख्य पार्षद, पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे. महापौर निर्मला साहू, उप महापौर डॉ मोनालिसा, विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी, विधायक विजेन्द्र चौधरी, नगर आयुक्त विक्रम विरकर और उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, पार्षद अमित रंजन, राजीव कुमार पंकू, अभिमन्यु चौहान आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे. बॉक्स : नवगठित नगर निकायों पर विशेष ध्यान मंत्री जीवेश कुमार ने नवगठित नगर निकायों को बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया कराने का आदेश दिया है. इनमें स्ट्रीट लाइट लगाना व रखरखाव करना, शहर में बोर्ड व साइन बोर्ड लगाना, बाजार क्षेत्रों में डीलक्स सार्वजनिक शौचालय (पिंक टॉयलेट सहित) बनाना, तालाबों का विकास करना, श्मशान भूमि चिन्हित करना, सम्राट अशोक भवन व प्रशासनिक भवन बनवाना, विकास चौक का सौंदर्यीकरण करना और वेंडिंग जोन बनाना शामिल है. उन्होंने अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन आम जनता से मिलने और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया. बाॅक्स :: शहरी विकास सरकार की प्राथमिकता, फंड की नहीं होगी कमी : मंत्री पत्रकारों से बातचीत में मंत्री जीवेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहरी विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने योजनाओं को समय पर और पारदर्शिता के साथ पूरा करने पर जोर दिया. मंत्री ने बताया कि सभी नगर निकायों को सड़क मरम्मत, सेनेटरी लैंडफिल के लिए जमीन चिन्हित करने, निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और जलजमाव से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने जैसे चार प्रमुख नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत सैनिटरी लैंडफिल और अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि की पहचान करना. शहरों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना. जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए ब्लैक स्पोर्ट्स की पहचान करना और सुपर सकर जैसे संसाधनों की व्यवस्था करना है. बॉक्स :: उद्घाटन की गई प्रमुख योजनाएं : मुजफ्फरपुर नगर निगम: 66.18 करोड़ रुपये नगर परिषद साहेबगंज: 81.87 लाख रुपये नगर परिषद मोतीपुर: 62.63 लाख रुपये नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता: चार योजनाएं बॉक्स :: शिलान्यास की गयी प्रमुख योजनाएं: मुजफ्फरपुर नगर निगम: 4.38 करोड़ रुपये नगर परिषद कांटी: 60 लाख रुपये बुडको: 33 लाख रुपये नगर पंचायत सकरा: 40 लाख रुपये बॉक्स ::: नवगठित नगर निकायों को बुनियादी सुविधाएं देने का आदेश – स्ट्रीट लाइट लगाने और समय से इसका मेंटेनेंस कराने का आदेश. – शहर के स्वरूप को व्यवस्थित करने के लिए बोर्ड और साइन बोर्ड लगाना. – बाजार क्षेत्रों में कम-से-कम एक डीलक्स सार्वजनिक शौचालय (पिंक टॉयलेट सहित) का निर्माण. – एकीकृत तालाब विकास के लिए अमृत 2.0 या जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रस्ताव भेजना. – श्मशान भूमि के लिए जमीन की पहचान करना. – सम्राट अशोक भवन और प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजना. – विकास चौक मॉडल पर कम-से-कम एक चौक का सौंदर्यीकरण करना. – आसान पहुंच वाले, नियोजित और संगठित वेंडिंग जोन का निर्माण करना. – अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन आम जनता से मिलने का समय निर्धारित करने और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का निर्देश.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है