मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सह कार्यपालक पदाधिकारी ने पीएजी ऑडिट को एक पत्र लिखकर फिलहाल ऑडिट के कार्यों को रोकने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सभी प्रखंडस्तरीय और पंचायतस्तरीय कर्मी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं. बीडीओ ने बताया कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें सभी कर्मी जिला और प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्त होकर काम कर रहे हैं. ऐसे में, यदि ऑडिट का कार्य भी साथ-साथ किया जाता है, तो इससे पुनरीक्षण के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है और उसकी गति धीमी पड़ सकती है. उन्होंने अनुरोध किया है कि ऑडिट का कार्य इस वृहद अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद ही शुरू किया जाए. गौरतलब है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत, वर्तमान में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त गणना पत्रक (फॉर्म) सभी मतदाताओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन फॉर्मों को भरकर और आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर मतदाताओं को वापस बीएलओ को सौंपना है. यह अभियान आगामी 26 जुलाई तक चलेगा, जिसके बाद 30 सितंबर तक ऑडिट कार्य शुरू करने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें