मुजफ्फरपुर की कार, वैशाली पुलिस ने हेलमेट का काटा चालान

मुजफ्फरपुर: वैशाली पुलिस ने मुजफ्फरपुर में निबंधित सैंट्रो कार (बीआर 06 आर 2887) का हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान काट दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस या पुलिस पदाधिकारी जब वह चालान काट रहे होते हैं तो मशीन में जो गाड़ी का डिटेल आता है, उसे नहीं देखते और सीधे चालान काट देते हैं.

By Prashant Tiwari | June 26, 2025 4:28 PM
an image

मुजफ्फरपुर: ट्रैफिक पुलिस और पुलिस द्वारा गलत चालान काटने के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में निबंधित सैंट्रो कार (बीआर 06 आर 2887) का वैशाली पुलिस ने हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान 23 अप्रैल को लालगंज मानपुर में काट दिया है. जबकि यह गाड़ी बाइक नहीं कार है, जिसके मालिक मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी मृदुलकांत है, उन्होंने गलत चालान को कैंसिल करने के लिए ईमेल के माध्यम से वैशाली पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारी को ईमेल कर आवेदन किया, लेकिन अब तक इसमें सुधार नहीं हुआ. 

लगा रहे दफ्तरों का चक्कर 

इस कारण मुजफ्फरपुर डीटीओ ऑफिस में इनका री-रजिस्ट्रेशन का मामला लटक गया है. पटना मुख्यालय से इनके ऑफलाइन गाड़ी की इंट्री की अनुमति कुछ माह पहले आयी, लेकिन इसी बीच इनके नंबर पर एक गलत चालान कट गया, ऐसे में जब तक वह चालान जमा नहीं करते है तब तक वह री-रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क (टैक्स) जमा नहीं कर पा रहे हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जिस बाइक का चालान, वह चोरी की निकली 

वैशाली पुलिस बीआर 06 आर 2887 की गाड़ी (कार) का हेलमेट का चालान किया.  वह बाइक चोरी की है. ट्रैफिक पुलिस या पुलिस पदाधिकारी जब वह चालान काट रहे होते हैं तो मशीन में जो गाड़ी का डिटेल आता है, उसे नहीं देखते और सीधे चालान काट देते हैं. अगर वह सही से जांच करते तो उसी समय इस गलत चालान को रोक सकते थे.   

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, खुद एक्स पर आकर दी जानकारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version