अंतर्राष्ट्रीय कुराश चैंपियनशिप में शहर की वैष्णवी का चयन

Vaishnavi of the city selected in the championship

By Vinay Kumar | July 28, 2025 8:45 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर साउथ कोरिया के च्योंग जू शहर में 30 जुलाई से पांच अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने जा रही एशियन कुराश चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर की वैष्णवी झा का चयन भारतीय टीम में किया गया है. मंगलवार को वह दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी. भारतीय कुराश टीम 30 जुलाई को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी. ज्ञात हो कि 15 से 17 मई को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भारतीय टीम के गठन के लिये चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें वैष्णवी के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन कर साउथ कोरिया में हो रहे एशियन कुराश चैंपियनशिप के लिये भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया. वैष्णवी पिछले चार सालों से कुराश का अभ्यास मोतीझील स्थित मार्शल आर्ट एकेडमी में कर रही हैं. वह पूर्व में भी राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इस उपलब्धि पर एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अजय निषाद, महासचिव प्रशांत तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रणव भूषण, सौरभ, प्रवीण, सुरेंद्र, विक्रांत ने शुभकामनाएं दी. फोटो – दीपक – 21

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version