माधव – 6 से 12 —-13 से 16
::
दूसरे दिन ही यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी, जलजमाव और खाली सीटों ने बढ़ाई चिंता
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ट्रेन आने से ठीक पहले पानी निकालने पहुंचे सफाई कर्मी
दोपहर में हुई भारी बारिश के कारण प्लेटफॉर्म-8 पर पानी भर गया था. वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन के आगमन से ठीक पहले कुछ सफाईकर्मियों को तो लगाया गया, लेकिन पानी निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थिति जस की तस बनी रही. यात्रियों को परेशानियों से गुजरकर ट्रेन में सवार होना पड़ा, जिससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. परिचालन के दूसरे दिन ही इस तरह की अव्यवस्था ने रेलवे प्रशासन की तैयारियों पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है.गोरखपुर के लिए चेयर कार की 200 सीटें खाली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है