अब आसानी से उठा सकेंगे योजनाओं का लाभ, वसुधा केंद्र में तब्दील हो रहा पैक्स

Vasudha Kendra: मुजफ्फरपुर जिले के गांव में रहने वाले लोग अब अपनी पंचायत में ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. पैक्स के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर डिजिटल सर्विस पहुंचाने की योजना पर काम जारी है.

By Rani | July 1, 2025 6:05 PM
an image

Vasudha Kendra: मुजफ्फरपुर जिले के गांव में रहने वाले लोग अब अपनी पंचायत में ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. पैक्स के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर डिजिटल सर्विस पहुंचाने की योजना पर काम जारी है. इस कड़ी में जिले के 385 पैक्स में से कुल 210 को वसुधा केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया जारी है. इनके लिए  लाइसेंस और कोड भी जारी हो चुका है.

पैक्स गोदाम से होगा संचालन

मिली जानकारी के अनुसार जहां पैक्स गोदाम है, वहीं से केंद्र का संचालन किया जाएगा. जिन पंचायतों में गोदाम की व्यवस्था नहीं है वहां पंचायत सरकार भवन को केंद्र बना दिया जाएगा. योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत न पड़े और वह अपने पंचायत क्षेत्र में ही ज्यादा से ज्यादा कामों को निपटा सकें.

डिजिटल भारत से जुड़ेंगे गांव

बता दें कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है. इसकी सहायता से न केवल सेवा की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि पारदर्शिता और समय की बचत भी सुनिश्चित होगी. सिर्फ यही नहीं वसुधा केंद्र गांव को डिजिटल भारत से जोड़ने की कड़ी साबित होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्ल्कि करें

वसुधा केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाएं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वसुधा केंद्रों पर छात्रों को स्कॉलरशिप आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना, बिजली बिल भुगतान, पेंशन योजना के लिए आवेदन, राशन कार्ड से जुड़ी सेवाएं, पैन कार्ड, आधार अपडेट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने जैसी जरूरी सेवाएं मिलेंगी. इसके अलावा माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. जानकारी मिली है कि पहले चरण में कुल 210 पैक्स जुड़ गए हैं. आने वाले दिनों में सभी पैक्स को जोड़ा जाएगा. पैक्स अध्यक्षों को अब प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू है. इसके बाद यह सेवा शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिजली चोरी करने वाले सावधान! अब घर-घर जाकर पकड़ेगी एसटीएफ की टीम

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version