सुहागिनों ने बरगद के पेड़ की पूजा कर की परिक्रमा प्रतिनिधि, कुढ़नी कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के तुर्की, जवाडीह सहित विभिन्न गांवों में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा की. इस दौरान रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं अपने-अपने गांव स्थित बरगद के पेड़ के पास पहुंची. फल, फूल, दीप, मिष्ठान सहित अन्य सामग्री से बरगद के पेड़ की पूजा की और 108 परिक्रमा की. पेड़ में कलावा बांधी. फिर अपने पति सहित घरवालों और समाज के लिए स्वस्थ्य, दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना की. इस दौरान पूर्व जिला पार्षद रानी देवी, रजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूनम देवी, काजल देवी, कंचन प्रिया, रीना देवी, आशा देवी, सोनी देवी, अंजली, किरण, निर्मला देवी समेत अन्य पूजा-अर्चना में तल्लीन रही.
संबंधित खबर
और खबरें