वीसी ने पौधे लगाने को किया प्रेरित

वीसी ने पौधे लगाने को किया प्रेरित

By LALITANSOO | April 22, 2025 8:40 PM
feature

36

बीआरएबीयू के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में पृथ्वी दिवस पर पोस्टर प्रजेंटेशन व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत वीसी प्रो डीसी राय ने पौधे लगाकर की. वीसी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि “धरती हमारी मां के समान है, उसकी रक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें और अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो एसए मुज्तबा, डीन, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय तथा प्रो आरके श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष व निदेशक, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग उपस्थित रहे. कार्यक्रम समन्वयक डॉ चौधरी साकेत कुमार, शिक्षकों में डॉ अनुपम, डॉ विनोद बैठा, मो शलाउद्दीन डॉ पी लाल, डॉ गोविंद जलान, डॉ सुभाष, डॉ अनीता, डॉ प्रियंका रंजन, कन्हैया, आशीष समेत कई संकाय सदस्य मौजूद रहे.

ज्यादा पौधे लगाकर पृथ्वी रहेगी सुरक्षित

रामेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से पृथ्वी दिवस मनाया गया. प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां की तरह है और हम सब इसके पुत्र हैं. हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पृथ्वी माता को संरक्षित और सुरक्षित रखना चाहिये. इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शारदानंद सहनी, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ उपेंद्र प्रसाद, डॉ वसीम रेजा, डॉ अभिनय, डॉ मीरा, डॉ राजबली राज सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version