उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आयेंगे मुजफ्फरपुर, कार्यक्रम स्थल बना नो-ड्रोन ज़ोन

Vice President Bihar Visit : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 24 जून को सदर थाना अंतर्गत भगवानपुर में एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

By Ashish Jha | June 24, 2025 6:57 AM
an image

Vice President Bihar Visit : मुजफ्फरपुर. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 24 जून को बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. जहां सदर थाना अंतर्गत भगवानपुर में एल एन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम स्थल को नो-ड्रोन ज़ोन घोषित किया गया है. इन स्थलों से 2 किलोमीटर की परिधि तक किसी भी प्रकार के ड्रोन सहित इसी प्रकार के अन्य फ्लाइंग किट का उपयोग प्रतिबंधित है.

सभी तैयारियां पूरी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने और पूरी सतर्कता के साथ विधि व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया गया है.

सुबह 11 बजे आयेंगे महामहिम

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एलएन मिश्रा कॉलेज में एक बैठक की गयी, जिसमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 को लगातार पर्यवेक्षण करने और हर गतिविधियों से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखा जाएगा. इसे लेकर यातायात, पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. एल.एन.मिश्रा कॉलेज में उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम 24 जून पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू होगा.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version