Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर में राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, ग्रामीणों ने जवानों को बाहर निकाला, देखें VIDEO

Helicopter Crash: मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा वायु सेना का एक विमान क्रैश कर गया. इसमें पायलट समेत चार जवान सवार थे. सभी को स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. देखें वीडियो...

By Anand Shekhar | October 2, 2024 4:22 PM
an image

Helicopter Crash: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने मिलकर जवानों को सुरक्षित बचा लिया. इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चारों जवान सुरक्षित हैं.

SKMCH में जवानों को किया गया भर्ती

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में आपात लैंडिंग की है. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चारों जवान सुरक्षित हैं और उन्हें एहतियात के तौर पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) भेजा गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar : मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भरी थी उड़ान  

वायु सेना ने हेलीकॉप्टर की जांच के लिए भेजी टीम

घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और हेलीकॉप्टर की स्थिति की जांच कर रही है. इस बीच वायुसेना की ओर से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम भी हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच के लिए भेजी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version