Video: मुजफ्फरपुर में जन्मी अद्भुत बच्ची, दो सिर और चार हाथ देख दंग रह गए लोग

Video: बिहार के मीनापुर प्रखंड के चकजमाल गांव में एक अद्भुत नवजात के जन्म से हड़कंप मच गया. दो सिर, चार हाथ और एक ही धड़ वाली इस बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्ची दोनों ओर से रोती है और दूध भी पी रही है.

By Paritosh Shahi | August 4, 2025 9:34 PM
an image

Video, संतोष कुमार गुप्ता: मुजफ्फरपुर जिला के चकजमाल गांव मे अद्भुत और विचित्र नवजात को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे की शरीर की बनावट लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा. लोग नवजात का लिंग निर्णय नहीं कर सके. लेकिन बच्चे के नाना मो इस्लाम का कहना है कि वह बच्ची है.

दोनों तरफ से रोती और दूध पीती है बच्ची

मीनापुर थाना के मुसाचक गांव निवासी मो शौकत की पत्नी समशा खातून ने एसकेएमसीएच मे एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के उपर और नीचे वाले भाग पर सिर है. चार हाथ और दो पैर है. एक यूरिन गेट भी है. पेट आपस मे जुड़ा हुआ है. पैर पेट के साइड से निकला हुआ है. बच्ची दोनों तरफ से रोती और दूध पीती है. शम्सा को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया गया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लोग हैरान रह गये

पड़ोस की नानी जोहरा खातून ने बताया कि हम मेडिकल मे शम्सा के साथ थे. वहां डॉक्टरों ने आपरेशन करने की बात कही. लेकिन मैंने एएनएम से नार्मल डिलीवरी के लिए आरजू मिन्नत की. बहुत प्रयास के बाद आखिरकार रविवार को 12 बजकर 5 मिनट पर नार्मल डिलीवरी हुआ.

बच्ची को देखकर लोग भौचक रह गये. वहां से जच्चा बच्चा को नगर पंचायत मीनापुर के वार्ड संख्या-14 स्थित चकजमाल निवासी मो इस्लाम के घर लाया गया. दोनों स्वस्थ है. मां का दूध नहीं होने के कारण बच्ची को बाहर का दूध पिलाया जा रहा है. बच्चे के नाना के दरवाजे पर भीड़ लगा हुआ है. जन्म के 12 घंटे बाद भी बच्चा स्वस्थ है.

इसे भी पढ़ें: विदेश में रहने वाले बिहारी भी अब कर सकेंगे मतदान, जानिए प्रोसेस

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version