दोनों तरफ से रोती और दूध पीती है बच्ची
मीनापुर थाना के मुसाचक गांव निवासी मो शौकत की पत्नी समशा खातून ने एसकेएमसीएच मे एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के उपर और नीचे वाले भाग पर सिर है. चार हाथ और दो पैर है. एक यूरिन गेट भी है. पेट आपस मे जुड़ा हुआ है. पैर पेट के साइड से निकला हुआ है. बच्ची दोनों तरफ से रोती और दूध पीती है. शम्सा को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया गया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लोग हैरान रह गये
पड़ोस की नानी जोहरा खातून ने बताया कि हम मेडिकल मे शम्सा के साथ थे. वहां डॉक्टरों ने आपरेशन करने की बात कही. लेकिन मैंने एएनएम से नार्मल डिलीवरी के लिए आरजू मिन्नत की. बहुत प्रयास के बाद आखिरकार रविवार को 12 बजकर 5 मिनट पर नार्मल डिलीवरी हुआ.
बच्ची को देखकर लोग भौचक रह गये. वहां से जच्चा बच्चा को नगर पंचायत मीनापुर के वार्ड संख्या-14 स्थित चकजमाल निवासी मो इस्लाम के घर लाया गया. दोनों स्वस्थ है. मां का दूध नहीं होने के कारण बच्ची को बाहर का दूध पिलाया जा रहा है. बच्चे के नाना के दरवाजे पर भीड़ लगा हुआ है. जन्म के 12 घंटे बाद भी बच्चा स्वस्थ है.
इसे भी पढ़ें: विदेश में रहने वाले बिहारी भी अब कर सकेंगे मतदान, जानिए प्रोसेस