Police Attacked in Muzaffarpur: बिहार में अब अपराधी पुलिस वाले पर भारी पड़ रहे हैं. पिछले 4 दिनों में बिहार के 6 जिलों में पुलिस पर हमला हुआ है. मुंगेर में हुए हमले में ASI संतोष कुमार सिंह की जान भी चली गई थी. रविवार को प्रदेश के भागलपुर और जहानाबाद में भी पुलिस पर हमला हुआ. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. सोमवार को सदन में भी पुलिस पर हो रहे लगातार हमले को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया. लॉ एंड आर्डर पर उठते सवाल के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला हुआ है. मामले को लेकर अधिकारी ने बताया, “गांव वालों ने थाना के पास जमा होकर रोड़ेबाजी की है. वीडियो फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. पूरी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की एक टीम शराब माफिया के घर रेड करने गई थी. इसी दौरान लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. फुटेज के आधार पर 20 के आसपास लोगों की पहचान की गई है.”
संबंधित खबर
और खबरें