Muzaffarpur: छात्रा से दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर की पूछताछ

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया. छात्रा की शिकायत पर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गये और आरोपी शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी शिक्षक को अपने साथ पुलिस स्टेशन लेकर आ गई.

By Prashant Tiwari | June 27, 2025 8:19 PM
an image

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने पर शुक्रवार को जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद स्कूल में अफरातफरी मच गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी शिक्षक को लोगों से बचाकर थाने ले गयी.

पांचवी की छात्रा से  दुर्व्यवहार करता था शिक्षक 

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई माह से आरोपी शिक्षक स्कूल की पांचवीं की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करता था. इसकी सूचना पर अन्य शिक्षकों ने आरोपी शिक्षक को समझाया था, जिससे आरोपी शिक्षक शांत था. परंतु शुक्रवार को छात्रा की शिकायत पर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गये और आरोपी शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी. सूचना पर पहुंचे सरपंच रमेश राम, मुखिया प्रतिनिधि उमेश रजक, अमर मेहता, प्रभाकर चौधरी आदि ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. परंतु आक्रोशित लोगों का गुस्सा देख सब शांत हो गये.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने दोनों पक्षों से की पूछताछ

उसके बाद सूचना पर थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद दारोगा शिव शंकर सिंह, उदय कुमार व पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया. लोगों का आक्रोश देख दारोगा ने आरोपी शिक्षक को पुलिस गाड़ी में बैठा लिया. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल के प्रधान शिक्षक को भी पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद दोनों को लेकर पुलिस थाना पहुंची. इसके बाद थाना पर परिजन के साथ ग्रामीण भी पहुंच गये. कुछ ही देर में आसपास के कई स्कूलों के शिक्षक भी थाने पर पहुंच गये. सूचना मिलने पर आरोपी शिक्षक के परिजन भी थाने पर पहुंच गये. देर शाम डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी थाने पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर पूछताछ की. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बयान 

कांटी में छात्रा से छेड़खानी मामले की जानकारी मिली है. बीइओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. प्रधानाध्यापक और शिक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. – अजय कुमार सिंह, डीइओ  

इसे भी पढ़ें: Bihar: ड्यूटी पर तैनात दरोगा जी को SP साहब ने भेजा जेल, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान  

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version