निषाद आरक्षण की मांग पर वीआइपी ने किया प्रदर्शन

निषाद आरक्षण की मांग पर वीआइपी ने किया प्रदर्शन

By Vinay Kumar | June 10, 2025 8:10 PM
an image

दीपक – 15 खुदीराम बोस स्मारक स्थल से टावर तक किया पैदल मार्च पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वीआइपी ने निषाद आरक्षण की मांग को लेकर खुदीराम बोस स्मारक स्थल से टावर चौक तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग की. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने भाजपा द्वारा शहर में पिछले दिनों आयोजित मछुआरा सम्मेलन की कड़ी निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा द्वारा मछुआरा सम्मेलन मछुआरा समाज की भावनाओं के साथ किया गया एक छलावा है. भाजपा सिर्फ चुनावी लाभ के लिए मछुआरा समाज को भ्रमित कर रही है. वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी अपने समाज की बेटी के लिए समस्तीपुर में न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा वोटों के लिए दिखावटी सम्मेलन कर रही है. निषाद समाज यह संदेश देना चाहता है कि समाज अब जागरूक हो चुका है और खोखले भाषणों से बहकने वाला नहीं है. मछुआरा समाज को मंचों से दिये गये वादों की जरूरत नहीं है. उन्हें शिक्षा, नौकरी और राजनीति में उनका संवैधानिक अधिकार व पूरा आरक्षण चाहिये. मछुआरा समाज को आरक्षण देने पर भाजपा की नीति स्पष्ट नहीं है. मछुआरा समाज अपनी अस्मिता, सम्मान व अधिकार की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेंगे. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर सहनी, वैद्यनाथ सहनी, योगेंद्र सहनी, राम पूजन सहनी, नीलाभ कुमार सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व निषाद समाज के लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version