तीन दिन में बेकाबू हुआ वायरल बुखार, ओपीडी में पहुंचे 150 मरीज

तीन दिन में बेकाबू हुआ वायरल बुखार, ओपीडी में पहुंचे 150 मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 6:48 PM
an image

मुजफ्फरपुर. मौसम में परिवर्तन के बाद जिले में वायरल बुखार बेकाबू होने लगा है. ओपीडी में हर दिन 100 से 150 मरीज पहुंच रहे हैं. वायरल बुखार के मरीज बढ़ने से सदर अस्पताल व अन्य अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं. बुखार कम से कम चार दिन रहता है. बुखार पीड़ित मरीजों के सिर, पैर व कमर में दर्द के साथ ही मांसपेशियों में भी जकड़न होती है. सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या से तो यही लग रहा है कि इसपर काबू पाना बेहद जरूरी हो गया है. निजी अस्पतालों में भी वायरल बुखार के अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह से भीड़ लगी रही. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़े अधिकांश ग्रामीण बुखार से पीड़ित थे. मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 वायरल बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. बताया कि वायरल बुखार से बचाव के लिए खाने में हरी सब्जियां, उबला पानी का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है. अधिकांश मरीज वायरल बुखार वाले हैं. हर घर में एक-दो व्यक्ति बीमार हैं जिस कारण मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सोमवार को पंजीकरण काउंटर से लेकर ओपीडी एवं लैब में मरीजों की कतार लगी थी. जिसमें अधिकांश मरीज खून की जांच कराने पहुंचे थे.

लापरवाही जान पर बन आयेगी, रहें सतर्क

आठ दिन से बुखार , जरा सा भी आराम नहीं

कहा कि तबीयत जरा सा भी बदली लगे तो तुरंत डाॅक्टर से मिलें. लापरवाही जान पर बन सकती है. पंजीकरण काउंटर पर कतार में लगे विश्वजीत कुमार व अजय प्रजापति ने बताया कि आठ दिन से बुखार है. दवा खाने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है. सुशीला देवी के अनुसार बुखार के साथ सर्दी, खांसी व सिर में दर्द है. यह पिछले चार दिनों से है. चिकित्सक से मिलकर दवा ली परंतु ठीक नहीं है, अब सांस लेने में दिक्कत हो गयी है.

क्या कहा सीएस ने –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version