मुजफ्फरपुर. मौसम में परिवर्तन के बाद जिले में वायरल बुखार बेकाबू होने लगा है. ओपीडी में हर दिन 100 से 150 मरीज पहुंच रहे हैं. वायरल बुखार के मरीज बढ़ने से सदर अस्पताल व अन्य अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं. बुखार कम से कम चार दिन रहता है. बुखार पीड़ित मरीजों के सिर, पैर व कमर में दर्द के साथ ही मांसपेशियों में भी जकड़न होती है. सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या से तो यही लग रहा है कि इसपर काबू पाना बेहद जरूरी हो गया है. निजी अस्पतालों में भी वायरल बुखार के अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह से भीड़ लगी रही. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़े अधिकांश ग्रामीण बुखार से पीड़ित थे. मेडिसिन विभाग के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 वायरल बुखार से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. बताया कि वायरल बुखार से बचाव के लिए खाने में हरी सब्जियां, उबला पानी का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है. अधिकांश मरीज वायरल बुखार वाले हैं. हर घर में एक-दो व्यक्ति बीमार हैं जिस कारण मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सोमवार को पंजीकरण काउंटर से लेकर ओपीडी एवं लैब में मरीजों की कतार लगी थी. जिसमें अधिकांश मरीज खून की जांच कराने पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें