एमबीए, एमसीए व पीजीडीसीए में भी ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्प
कॉलेजों में सब्सिडयरी पेपर की कक्षाएं शुरू, 20 तक ऑनस्पॉट नामांकन
बीआरएबीयू की ओर से इस वर्ष वोकेशनल कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड की गयी. तीन कोर्स को छोड़कर शेष में ऑनस्पॉट नामांकन चल रहा है. इसके लिए 20 अगस्त तक तिथि बढ़ी है. एमबीए, एमसीए व पीजीडीसीए काेर्स में इक्का-दुक्का सीटें रिक्त रह गयी हैं. इसपर भी ऑनस्पॉट माध्यम से नामांकन लेंगे. कक्षाओं का संचालन शुरू करने को लेकर विवि ने कहा है कि 25 को दीक्षांत समारोह है. इसके बाद ही वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं शुरू हो पायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है