मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कहा गया है कि सोमवार को इसका परिणाम विवि के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके बाद नामांकन की शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में 2985 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. स्नातक, पीजी डिप्लोमा और पीजी स्तर के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें