बिहार के इस यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्स की बढ़ गयी सीट, फीस में भी की गयी बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट अपडेट

BRABU Latest Update: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीसी राय की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित आइएमसी (इंप्लीमेंटेशन एंड मानिटरिंग कमिटी) की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी है. दूसरी ओर पीजी गणित विभाग में संचालित होने वाले एमसीए कोर्स में 40 की जगह 60 सीटों पर नामांकन होगा.

By Paritosh Shahi | February 15, 2025 8:32 PM
an image

BRABU Latest Update: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले विभिन्न वोकेशनल कोर्स की फीस में बढ़ोतरी की जायेगी. नये सत्र में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इसके साथ ही सत्र 2025-26 से वोकेशनल कोर्स में होने वाले नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी. इससे पहले विश्वविद्यालय स्तर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. विश्वविद्यालय ही वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थियों का आवंटन करेगा. बीबीए, बीसीए और एमसीए कोर्स के फीस में अधिक बढ़ोतरी की गयी है. कम डिमांड वाले कोर्स में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. एलएन कालेज भगवानपुर में संचालित बीसीए कोर्स में सीटों की संख्या 50 से 100 किए जाने पर सहमति बनी है. बैठक में प्राक्टर प्रो. बीएस राय, सीसीडीसी डा. मधु सिंह, एमडीडीएम कालेज की प्राचार्य डा. कनुप्रिया, बाॅटनी विभागाध्यक्ष डा. रंजना कुमारी, गणित विभागाध्यक्ष डा. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान, सीनेट सदस्य डा. संजय सुमन सहित अन्य मौजूद थे.

नए कोर्स शुरू करने से पहले संरचना की होगी जांच

बैठक में कालेजों में सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन पर सहमति प्रदान की गयी है. इसमें छह महीने से एक वर्ष तक के कोर्स शामिल हैं. डिप्लोमा स्तरीय बीलिस कोर्स के रूप में सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन पर सहमति बनी है. दूसरी ओर तीन वर्षीय नए वोकेशनल कोर्स के संचालन के लिए काॅलेजों की आधारभूत संरचनाओं की जांच होगी. विश्वविद्यालय के स्तर से कमेटी का गठन कर इसकी जांच करायी जायेगी. जांच समिति की अनुशंसा के आधार पर ही नये कोर्स के संचालन की अनुमति मिलेगी. जिन काॅलेजों की आधारभूत संरचना बेहतर है, वहां नया कोर्स का संचालन होगा. वोकेशनल कोर्स के लिए नन टीचिंग स्टाफ की सेवाएं एजेंसी से ली जायेगी. कोर्स के नन टीचिंग स्टाफ के रेमुनरेशन में एक हजार की वृद्धि की गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन काॅलेजों में नए कोर्स शुरू होंगे

पीजी बाॅटनी विभाग में शार्ट टर्म स्किल एन्हंसमेंट कोर्स इन कंप्यूटर एंड इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी, सर्टिफिकेट कोर्स इन मशरूम कल्टीवेशन एंड स्पान प्रोडक्शन, आरबीबीएम कालेज में सर्टिफिकिट कोर्स इन क्लीनिकल साइकोलाॅजी, ब्युटीशियन केयर, मधुबनी पेंटिंग, मशरूम कल्चर, सर्टिफिकेट कोर्स इन गीता, एमडीडीएम कालेज में बीएमसी, बीलिस और योगा कोर्स, आरसी कालेज सकरा में बीलिस, बीएमसी, सीसीए, सीएलसी और ब्यूटीशियन और मधुबनी पेंटिंग, नीतीश्वर काॅलेज में बीलिस, योगा, सर्टिफिकेट कोर्स इन फैशन टेक्नोलाॅजी और मधुबनी पेंटिंग, आरएन कालेज हाजीपुर में 11 नए कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव, सीएन कालेज साहेबगंज में बी वोक कोर्स इन डेयरी टेक्नोलाॅजी एंड फूड टेक्नोलाॅजी,आरएसएस महिला कालेज सीतामढ़ी में बीलिस, फैशन डिजाइनिंग और सीएनडी कोर्स, एसआरपीएस कालेज जैतपुर में बीबीए और बीसीए, एसएलके सीतामढ़ी कोर्स में बीबीए, बीसीए, राजकीय डिग्री कालेज पकड़ीदयाल में बीबीए और बीसीए, जीवछ कालेज मोतीपुर में सीएलसी और सीसीए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली.

इसे भी पढ़ें: खुशी अपहरण कांड की हाइकोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, अगले शुक्रवार का इंतजार

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version