BRABU Latest Update: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले विभिन्न वोकेशनल कोर्स की फीस में बढ़ोतरी की जायेगी. नये सत्र में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इसके साथ ही सत्र 2025-26 से वोकेशनल कोर्स में होने वाले नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी. इससे पहले विश्वविद्यालय स्तर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. विश्वविद्यालय ही वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थियों का आवंटन करेगा. बीबीए, बीसीए और एमसीए कोर्स के फीस में अधिक बढ़ोतरी की गयी है. कम डिमांड वाले कोर्स में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. एलएन कालेज भगवानपुर में संचालित बीसीए कोर्स में सीटों की संख्या 50 से 100 किए जाने पर सहमति बनी है. बैठक में प्राक्टर प्रो. बीएस राय, सीसीडीसी डा. मधु सिंह, एमडीडीएम कालेज की प्राचार्य डा. कनुप्रिया, बाॅटनी विभागाध्यक्ष डा. रंजना कुमारी, गणित विभागाध्यक्ष डा. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान, सीनेट सदस्य डा. संजय सुमन सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें