मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने दर्जन भर से अधिक वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की है. अब 21 जून तक छात्र-छात्राएं 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं. विद्यार्थियों को कहा गया है कि वे वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर कॉलेज या संबंधित विभाग के माध्यम से शुल्क जमा करेंगे. कॉलेजों व विभागों को कहा गया है कि 23 जून तक फॉर्म भरने वाले सभी विद्यार्थियों का शुल्क व विवरण विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें. कुछ विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे. उनके आवेदन के आधार पर तिथि विस्तारित की गयी है. बता दें कि वोकेशनल कोर्स की परीक्षा इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. इसको लेकर एडमिट कार्ड तीन-चार दिन पूर्व जारी किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें