::: मामला वार्ड नंबर 48 के शारदा नगर पूर्वी राजपूत टोला का
:: सड़क व नाला नहीं होने के कारण आक्रोशित है मोहल्लेवासी, डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक से शिकायत कर वोट बहिष्कार के ऐलान से हड़कंप
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शारदा नगर पूर्वी राजपूत टोला के 300 मतदाता लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. मोहल्ले के लोगों ने इसकी घोषणा डीएम सहित चुनाव आयोग को पत्र भेजकर की है. लोग दस साल से सड़क व नाला नहीं बनने से परेशान हैं. जबकि, यह इलाका नगर निगम के वार्ड नंबर 48 में पड़ता है. वोट का बहिष्कार करने के ऐलान के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिये हैं.