896 मतदाता तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदान के बाद होगी मतगणना, देर शाम तक आयेगा रिजल्ट प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड की बिशुनपुर केशो उर्फ सरैया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के लिए वोटिंग गुरुवार सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक करायी जायेगी. मामले में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सरैया डॉ भृगुनाथ सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव में 896 मतदाता पैक्स अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद यादव, सुरेंद्र राय और अनिता देवी के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदाताओं की सुविधा के लिए पैक्स गोदाम पर बने मतदान संख्या-12क पर मतदाता सूची के क्रम संख्या एक से 450 तक तथा 12ख पर क्रम संख्या 451 से 896 तक के मतदाता वोट डालेंगे. मतदान के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मीटिंग हॉल में मतपत्रों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जायेगा. साथ ही बताया कि चुनाव को लेकर सभी सुरक्षा पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों को सभी सामग्री के साथ मतदान केंद्र पर भेज दिया गया है. वहीं वोटिंग के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि नामांकन के दौरान प्रबंधकारिणी सदस्य के सभी पदों पर एकल उम्मीदवार होने कारण सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें