पवन एक्सप्रेस में लीची ढुलाई को लेकर वीपी का वर्क ऑर्डर रद्द

VP's work order cancelled

By LALITANSOO | May 18, 2025 9:53 PM
feature

रेलवे अब खुद करेगा बुकिंग, पुणे की एक एजेंसी को वीपी टेंडर दिए जाने के बाद स्थानीय व्यापारियों ने की थी शिकायत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे ने पवन एक्सप्रेस में लीची की ढुलाई के लिए पुणे की निजी एजेंसी को लोकमान्य तिलक के लिए 27 दिनों के लिए वीपी वर्क ऑर्डर दिया था. जिसे रेलवे की ओर से उच्च क्षमता पार्सल यान ( वीपी) को रद्द कर दिया गया है. अब रेलवे की टीम खुद वीपी से लीची लोड कर लोकमान्य तिलक मुंबई भेजेगी. लीची उत्पादक संघ की ओर से भी इस बारे में रविवार को सभी किसानों को जानकारी दी गयी, जिसमें बताया गया कि एडवांस वीपी कैंसिल कर दिया गया है एवं अब रेल द्वारा बुकिंग की जाएगी. बता दें कि हाल में स्थानीय व्यापारियों को नजरअंदाज कर पुणे की एजेंसी को वीपी का टेंडर दिए जाने को लेकर मामला उठा था. इसको लीची उत्पादक संघ से लेकर अलग-अलग संगठनों ने रेलवे बोर्ड के अस्यक्ष, रेल मंत्रालय के सचिव, रेलवे बोर्ड विजिलेंस, पूर्व मध्य रेल के जीएम, सोनपुर डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों को ई-मेल से पत्र भेज कर जांच कराने का आग्रह किया था. कई दिनों से चल रहे मामले के बाद सोनपुर मंडल ने पुणे के व्यापारी का वीपी रद्द कर खुद से बुक करने का निर्णय लिया है. पुणे के व्यापारी का वीपी रद्द होने से रेलवे को करीब पचास लाख रुपये का घाटा हुआ है. इसके साथ ही पार्सल इंचार्ज का प्रभार भी बदल दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version