मुजफ्फरपुर . शहर के इमलीचट्टी बस स्टैंड के समीप बुधवार की सुबह एक भटकी हुई किशोरी नगर थाने की पुलिस को मिली. किशोरी खुद को पताही की रहने वाली बता रही थी. रास्ता भटकने की वजह से इमलीचट्टी पहुंचने की बात कही. पुलिस अब उसके ननिहाल पताही के पते के आधार पर उसके परिजन का पता लगाने की कवायद में जुटी है. नगर थाना पुलिस ने किशोरी को थाने पर महिला सिपाही की सुरक्षा में रखा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द उसके परिजनों से संपर्क स्थापित कर उसको सकुशल घर भेजा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें