Muzaffarpur : वक्फ संशोधन कानून निजी अधिकारों पर हमला, होगा विरोध

Muzaffarpur : वक्फ संशोधन कानून निजी अधिकारों पर हमला, होगा विरोध

By ABHAY KUMAR | April 18, 2025 9:37 PM
feature

औराई. प्रखंड के हलीमपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आइटीआइ में इंसाफ मंच के बैनर तले शुक्रवार को वक्फ संशोधन कानून-2025 के खिलाफ बैठक की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि वक्फ संशोधन कानून में किये गये बदलावों से वक्फ संपत्तियों की स्वतंत्रता और उनके प्रबंधन में हस्तक्षेप हो रहा है, जो संविधान के खिलाफ है़ इसीलिए इंसाफ मंच और इसके सहयोगी संगठनों ने प्रदर्शन के माध्यम से इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठाने का संकल्प लिया़ साथ ही बैठक में शामिल लोगों ने इस कानून के खिलाफ अपनी चिंताओं को साझा किया और वक्फ समुदाय की संपत्तियों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एकजुट होने की अपील की. बैठक में भाकपा-माले के प्रभारी मनोज कुमार यादव, माले नेता आफताब आलम, मौलाना महबूब रजा फैजी, मौलाना तौसीफ रजा, शहबाज आलम, मो. जहांगीर, महफूज आलम, मो. नसरुद्दीन, तौफीक रजा, मो. नेयाज सहित अन्य लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version