औराई. प्रखंड के हलीमपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आइटीआइ में इंसाफ मंच के बैनर तले शुक्रवार को वक्फ संशोधन कानून-2025 के खिलाफ बैठक की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि वक्फ संशोधन कानून में किये गये बदलावों से वक्फ संपत्तियों की स्वतंत्रता और उनके प्रबंधन में हस्तक्षेप हो रहा है, जो संविधान के खिलाफ है़ इसीलिए इंसाफ मंच और इसके सहयोगी संगठनों ने प्रदर्शन के माध्यम से इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठाने का संकल्प लिया़ साथ ही बैठक में शामिल लोगों ने इस कानून के खिलाफ अपनी चिंताओं को साझा किया और वक्फ समुदाय की संपत्तियों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एकजुट होने की अपील की. बैठक में भाकपा-माले के प्रभारी मनोज कुमार यादव, माले नेता आफताब आलम, मौलाना महबूब रजा फैजी, मौलाना तौसीफ रजा, शहबाज आलम, मो. जहांगीर, महफूज आलम, मो. नसरुद्दीन, तौफीक रजा, मो. नेयाज सहित अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें