Home बिहार मुजफ्फरपुर पार्षदों ने 21 जून से घेराव व धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी

पार्षदों ने 21 जून से घेराव व धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी

0
पार्षदों ने 21 जून से घेराव व धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी

साहेबगंज. नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर इओ (कार्यपालक पदाधिकारी) को आवेदन सौंपा है. पार्षदों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे सभी 21 जून से अनिश्चितकालीन नगर परिषद कार्यालय का घेराव और धरना-प्रदर्शन करेंगे. उनकी प्रमुख मांगों में शामिल है कि सभापति द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए बैठक न बुलाए जाने की स्थिति में, नगरपालिका अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, इओ स्वयं बैठक बुलाएं. इसके अतिरिक्त, पार्षदों ने सामान्य बोर्ड की बैठक में लिए गए प्रस्तावों का त्वरित क्रियान्वयन करने की भी मांग की है. आवेदन देने वाले पार्षदों में अनिल कश्यप, मो. नसीरुद्दीन उर्फ मो. नसीरुल्लाह, प्रभु कुमार राउत, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार, नीरज कुमार, किरण चौधरी, कांति देवी, मो. भिखारी, प्रशांत कुमार प्रिंस, आसमा खातून, बुंदेल पासवान, माधवी मुकुल और चंदेश्वर साह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version