शिकायतकर्ता को दूसरी बार लगा झटका, फरवरी में कटक के बदले बेंगलुरू पहुंच गयी थी बाइक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे के पार्सल विभाग की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर के पंकज कुमार को तो दूसरी बार रेलवे की इस लेटलतीफी और गलत ठिकाने पर सामान पहुंचाने की समस्या से जूझना पड़ा है. 27 मई को गाड़ी-11124 उनकी बुक की गयी एक वाशिंग मशीन लखनऊ के बजाय ग्वालियर पहुंच गयी, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने ने अपनी इस शिकायत को रेल मंत्रालय से लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों तक एक्स सोशल हैंडल पर टैग करते हुए उठाया है. उन्होंने हुए नुकसान का हर्जाना दिया जाये. यह कोई पहली घटना नहीं है जब पंकज कुमार को रेलवे की इस तरह की अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा हो. इससे पहले, इसी साल फरवरी महीने में भी उन्होंने मुजफ्फरपुर से एक बाइक बुक की थी, जिसे कटक के बजाय बेंगलुरु पहुंचा दिया गया था. उस समय भी उन्हें अपनी बाइक वापस पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. मामले में डीआरएम लखनऊ की ओर से संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है