वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए वाशिंग पिट-1 होगा डेवलप

वंदे भारत व अमृत भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए वाशिंग पिट-1 होगा डेवलप

By LALITANSOO | June 23, 2025 9:45 PM
an image

— रेलवे की स्थानीय टीम ने सोमवार को वाशिंग पिट की जांच की, 15 दिनों का लिया जाएगा ब्लॉक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अत्याधुनिक रखरखाव (मेंटेनेंस) को लेकर तैयारियां एक बार फिर जोरों पर हैं. इसी कड़ी में, जंक्शन के वाशिंग पिट-1 को इन विशेष ट्रेनों की जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जाएगा. जिससे उनके कुशल और त्वरित मेंटेनेंस को सुनिश्चित किया जा सके. सोमवार को रेलवे के विभिन्न विभागों की एक टीम ने वाशिंग पिट का गहनता से निरीक्षण कर जांच की. निरीक्षण के बाद, एक विस्तृत संयुक्त रिपोर्ट तैयार की गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए रेलवे की ओर से 15 दिनों का ब्लॉक लिया जाएगा. इस ब्लॉक अवधि के दौरान, वाशिंग पिट-1 में ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचइ) का भी काम किया जाएगा. यह अपग्रेडेशन इतना व्यापक होगा कि भविष्य में इस पिट पर एक साथ 21 कोचों को आसानी से खड़ा किया जा सकेगा, जिससे बड़ी संख्या में बोगियों का रखरखाव एक साथ संभव हो पाएगा. इस टीम में ऑपरेटिंग से ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, कैरेज एंड वैगन से सुधीर कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी के साथ-साथ परिचालन, इलेक्ट्रिक और सिग्नल विभाग के रेल प्रभारी भी शामिल थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version