Watch Video: बेहोश होकर आसमान से जमीन पर गिरा बाज, बिहार में गर्मी ने बेजुबानों को किया बेहाल
Watch Video: बिहार में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही लू जैसी स्थिति बन रही है. लोगों के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी इस चिलचिलाती धूप से परेशान हैं. आज एक बाज आसमान से अचानक जमीन पर आ गिरा. बेहोश बाज को पुलिसकर्मी ने पानी पिलाया. देखें पूरा वीडियो…
By Aniket Kumar | April 24, 2025 4:06 PM
Watch Video: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहता है. दोपहर के समय हालात ऐसे होते हैं, जैसे आसमान आग उगल रहा हो. आदमी के साथ-साथ बेजुबान जानवर भी गर्मी की मार से परेशान है. आज दोपहर में अत्यधिक गर्मी की वजह से अचानक एक बाज आसमान से बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.
मौके पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बेहोश बाज को उठाया और उसे पानी पिलाया और ठंडे पानी की छिटें मारी तब जाकर बाज होश में आया. फिलहाल, उसे सुरक्षिता रखा गया है. वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतिझील का है. बचाने वाले ट्रैफिक पुलिस का नाम अभिषेक कुमार बताया जा रहा है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.