भू जलस्तर जा रहा नीचे, इस बार गर्मी में झेलना होगा जल संकट

भू जलस्तर जा रहा नीचे, इस बार गर्मी में झेलना होगा जल संकट

By Navendu Shehar Pandey | March 22, 2025 1:37 AM
an image

गोला रोड में किया गया प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन

मुजफ्फरपुर.

गर्मी शुरू हो चुकी है और पानी का लेयर नीचे जा रहा है. इससे लगता है कि इस बार भी गर्मी में लोगों को जल संकट झेलना पड़ेगा. निगम को अभी से ही जल स्तर को एक लेवल तक बनाये रखने के लिए योजनाएं बनानी होंगी. कुछ ऐसी ही चिंताएं लोगों ने शुक्रवार को आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार में रखी. वार्ड नं. 21 के गोला रोड स्थित एक एक कोचिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने शहर की समस्याओं पर भी चर्चा की. जिसमें आवारा पशु, जाम, मुख्य मार्ग में यूरिनल और शौचालय नहीं होने, गंदगी, वायु प्रदूषण और नाला से सड़क पर पानी के बहाव जैसी समस्याएं मुख्य रूप से आयीं. लोगों का कहना था कि इस तरह की समस्या रहेगी तो हमारा शहर स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा. नगर निगम को शहर की मुख्य समस्याओं के समाधान पर काम करना चाहिये. लोगों को भी अपने नागरिक दायित्व का पालन करते हुये शहर को गंदगी मुक्त बनाये रखने में सहयोग करने की जरूरत है. तभी हमारा शहर स्मार्ट बनेगा. छात्रा न्यासा वर्मा ने कहा, शहर में वायु प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है. हसरत परवीन बोलीं, कचरा फेंकने के लिए रास्ते में डस्टबिन नहीं हैं. समाजसेवी आनंद कपूर बोले, पानी का लेयर नीचे जाना बड़ी समस्या है. गोला रोड के उमाशंकर प्रसाद ने कहा- बीपीएल परिवार के बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं हो रहा है. समाजसेवी अलका अग्रवाल बोलीं पार्किंग ओर यूरिनल नहीं होने से परेशानी होती है. इसके अलावा शिक्षिका निशी वर्मा, शिक्षक सुधीर कुमार, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी राज किशोर उप्पल, शिक्षक प्रमोद झा, दुकानदार लाल प्रसाद गुप्ता, कारोबारी मुकेश गुप्ता, सेल्स रिप्रजेंटेटिव हिमांशु कुमार, छात्र शुभम कुमार व अंकित कुमार ने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version