Home बिहार मुजफ्फरपुर बरौनी-अहमदाबाद के कोच की छत से टपकने लगा पानी, मेंटनेंस पर सवाल

बरौनी-अहमदाबाद के कोच की छत से टपकने लगा पानी, मेंटनेंस पर सवाल

0
बरौनी-अहमदाबाद के कोच की छत से टपकने लगा पानी, मेंटनेंस पर सवाल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बारिश के बाद बरौनी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के ए-1 कोच में यात्रियों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब कोच की छत से पानी टपकने लगा. ट्रेन उस समय पनाेली रेलवे स्टेशन के आसपास थी. जिससे यात्रियों में नाराजगी और रेलवे के रखरखाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ट्रेन में सफर कर रहे संतोष कुमार मिश्रा सहित कई यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर टैग कर शिकायत की. जिसमें अधिकारियों को परेशानी का वीडियो भी शेयर किया गया. मामले में डीआरएम अहमदाबाद की ओर से संज्ञान लिया गया. यात्रियों के अनुसार, बारिश थमने के कुछ देर बाद तक पानी का रिसाव बना रहा. कोच के बाहर शौचालय के पास स्थिति और खराब थी. इस घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन तत्काल कोई प्रभावी समाधान नहीं निकल सका.

खुदीराम बोस स्टेशन पर खुदरा को लेकर विवाद

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर बुधवार को मामूली विवाद हो गया जब एक यात्री और टिकट बुकिंग क्लर्क के बीच खुदरा पैसे के लेन-देन को लेकर बहस हो गई. यात्री का कहना था कि क्लर्क बड़े नोट के बदले खुदरा वापस करने में आनाकानी करते है. जबकि क्लर्क का कहना था कि उसके पास पर्याप्त खुदरा नहीं है. इसको लेकर प्रवीण कुमार नाम के यात्री ने रेलमदद व इसीआर के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. मामले में समाधान को लेकर डीआरएम सोनपुर मंडल के आधिकारिक एक्स हैंडल से असुविधा पर खेद जताते हुए बताया गया कि खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैनर लगा है. यात्री डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड का उपयोग कर सकते है. ड्यूटी चेंज के दौरान खुदरा की दिक्कत हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version