महापौर का कड़ा रुख, कहा पेयजल आपूर्ति में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

water supply will not be tolerated

By Devesh Kumar | July 18, 2025 9:03 PM
an image

::: जलापूर्ति की लगातार मिल रही शिकायत के बाद महापौर ने की समीक्षा, कहा लोगों की शिकायत का तुरंत निदान करें इंजीनियर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में पानी की समस्या को लेकर महापौर गंभीर हो गयी हैं. शुक्रवार को अपने कक्ष में जल कार्य शाखा की समीक्षा मीटिंग की. इस दौरान महापौर ने शहर के अलग-अलग वार्डों में पानी की सप्लाई की वर्तमान स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया. उन इलाकों को चिन्हित किया गया जहां पेयजल का संकट गहरा है, और उनके समाधान की दिशा में रणनीति बनाई गई. पाइपलाइन विस्तार, लीकेज की मरम्मत और रखरखाव कार्यों की प्रगति की भी महापौर ने गहराई से समीक्षा की. नागरिकों से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर विस्तार से चर्चा हुई. ताकि, उनकी समस्याओं का जल्द निवारण हो सके. बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि जिन क्षेत्रों में निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन संवेदकों (ठेकेदारों) ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है, उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये. निगम क्षेत्रांतर्गत सभी जल मीनारों की सफाई और रंगाई-पुताई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया. स्थापित सभी जल पंपों की विस्तृत और अद्यतन जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये. ताकि, आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कार्य समय पर सुनिश्चित हो सकें. मीटिंग के दौरान जल कार्य शाखा प्रभारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पाइप लाइन निरीक्षक, प्रधान सहायक, कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.दीपक 39

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version