दीपक- 1 व 2
अभी दो दिन झेलनी पड़ेगी उमस भरी गर्मी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अगले दो दिन (28 व 29 जून) में अच्छी बारिश की संभावना मामूली है. हालांकि, कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है जो उमस को और बढ़ायेगी. राहत की उम्मीद 30 जून से एक जुलाई के बीच है, जब कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विशेष रूप से 30 जून को पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसका असर मुजफ्फरपुर पर भी दिख सकता है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री व न्यूनतम 26 दर्ज किया गया.
अगले पांच दिन ऐसा रहेगा तापमान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है