Muzaffarpur weather Newsसीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा बुधवार, पारा 40 डिग्री

अप्रैल में ही मुजफ्फरपुर भीषण गर्मी की चपेट में है. बुधवार सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा.

By LALITANSOO | April 23, 2025 7:17 PM
feature

दहका सूरज

-हांफने लगे पंखे व कूलर, राहत नहीं

Muzaffarpur weather News

अप्रैल में ही मुजफ्फरपुर भीषण गर्मी की चपेट में है. बुधवार सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा. पारा 40 डिग्री पहुंचने से लोग बेहाल रहे. तेज धूप व गर्म हवा के कारण सड़कों पर दिन में अपेक्षाकृत कम लोग निकले.सुबह से ही सूरज की तपिश महसूस होने लगी थी और दोपहर होते-होते गर्मी चरम पर जा पहुंचीं. पंखे व कूलर भी हांफते रहे. उनकी हवा भी राहत नहीं दे रही थी.

कुछ ऐसा रहा है 23 अप्रैल का रिकॉर्ड

– 2024 – 39.5 डिग्री

– 2022 – 38 डिग्री

चार दिनाें में 42 डिग्री तक जा सकता है पारा

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. पूर्वानुमान है कि दिन का तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है. दूसरी ओर गर्मी की वजह से शहर के मुख्य बाजार व व्यस्त इलाकों में भी दोपहर में कम भीड़ देखी गयी. दुकानदार भी गर्मी के कारण परेशान दिखे और ग्राहकों का इंतजार करते रहे. अगले कुछ दिनों तक गर्मी यूं ही परेशान करती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version