दहका सूरज
-हांफने लगे पंखे व कूलर, राहत नहीं
Muzaffarpur weather News
अप्रैल में ही मुजफ्फरपुर भीषण गर्मी की चपेट में है. बुधवार सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा. पारा 40 डिग्री पहुंचने से लोग बेहाल रहे. तेज धूप व गर्म हवा के कारण सड़कों पर दिन में अपेक्षाकृत कम लोग निकले.सुबह से ही सूरज की तपिश महसूस होने लगी थी और दोपहर होते-होते गर्मी चरम पर जा पहुंचीं. पंखे व कूलर भी हांफते रहे. उनकी हवा भी राहत नहीं दे रही थी.कुछ ऐसा रहा है 23 अप्रैल का रिकॉर्ड
– 2024 – 39.5 डिग्री
– 2022 – 38 डिग्री
चार दिनाें में 42 डिग्री तक जा सकता है पारा
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. पूर्वानुमान है कि दिन का तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है. दूसरी ओर गर्मी की वजह से शहर के मुख्य बाजार व व्यस्त इलाकों में भी दोपहर में कम भीड़ देखी गयी. दुकानदार भी गर्मी के कारण परेशान दिखे और ग्राहकों का इंतजार करते रहे. अगले कुछ दिनों तक गर्मी यूं ही परेशान करती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है