Muzaffarpur news : ओलावृष्टि व तेज बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद, किसान चिंतित

Muzaffarpur news : ओलावृष्टि व तेज बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद, किसान चिंतित

By ABHAY KUMAR | April 17, 2025 10:02 PM
feature

औराई. ओलावृष्टि के साथ गुरुवार की शाम हुई जोरदार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है़ शाम करीब 6 बजे ओलावृष्टि व तेज बारिश ने कटनी कर रखी गयी गेहूं फसल को भीगा दिया़ वहीं थ्रेसिंग के लिए रखी गयी गेहूं फसल को तेज हवा ने उड़ा दिया. ओलावृष्टि व बारिश ने गेहूं के अलावा आम व लीची के साथ ही गर्मा फसल को भी भारी क्षति पहुंचायी है़ बारिश ने कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है़ अब कर्ज चुकाने की चिंता सताने लगी है. रतवारा के किसान रामाकांत राय ने बताया कि पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल काट कर दौनी के लिए रखा था़ तेज हवा ने उसे उड़ा दिया़ वहीं खेतों लगी फसल को पत्थर ने तहस-नहस कर दिया़ रामपुर के पैक्स अध्यक्ष व किसान गोपाल प्रसाद यादव ने कहा कि गेहूं की फसल तो बर्बाद हो ही गयी, ओलावृष्टि ने आम व लीची के टिकोलों को भी बर्बाद कर दिया है. राजखंड रामखेतारी के किसान जेयाउल इस्लाम ने बताया कि बैंक से कर्ज लेकर 10 एकड़ में गेहूं की खेती की थी, अब तक गेहूं का दाना घर में नहीं आया है, जिससे कर्ज में डूब गये हैं. बैगना के भाजपा नेता व किसान हरिओम कुमार ने कहा कि सरकार किसानों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दे, ताकि नुकसान की कुछ हद तक भरपाई की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version