मुजफ्फरपुर समेत छह जिलों में सरकारी दर पर गेहूं खरीद की स्थिति चिंताजनक पिछले तीन वर्षों में केवल 728 किसानों ने सरकारी एजेंसियों को बेचा गेहूं किसानों की उदासीनता या सिस्टम की खामियों के कारण खरीद प्रक्रिया प्रभावित प्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर प्रमंडल के छह जिले – मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण – में सरकारी दर पर गेहूं की खरीद की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. पिछले तीन वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि इन छह जिलों में केवल 728 किसानों से ही गेहूं खरीदा गया है. यह चौंकाने वाला आंकड़ा किसानों की सरकारी खरीद प्रक्रिया में उदासीनता या फिर सिस्टम की खामियों को दर्शाता है. यह निराशाजनक संख्या दर्शाती है कि या तो किसानों को सरकारी दरों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, या फिर खरीद प्रक्रिया इतनी जटिल है कि वे पैक्स और सहकारी समितियों को गेहूं बेचने में रुचि नहीं ले रहे हैं. इसके अलावा, यह भी संभव है कि किसानों को खुले बाजार में अपनी उपज का बेहतर दाम मिल रहा हो, जिसके कारण वे सरकारी खरीद केंद्रों तक पहुंचने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. यदि किसान अपनी उपज को सरकारी दर पर नहीं बेच पाते हैं, तो उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. इसके साथ ही, सरकार के खाद्यान्न सुरक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी बाधा आ सकती है. गेहूं उत्पादन में चार जिले ”हाई पोटेंसी” वाले जिन छह जिलों में यह स्थिति देखने को मिली है, वहां गेहूं उत्पादन और किसानों की आर्थिक पृष्ठभूमि को देखें तो इनमें से चार जिलों में गेहूं की अच्छी खेती होती है और स्वाभाविक रूप से उत्पादन भी अधिक है. ये जिले हैं मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण. इसके बावजूद इतने कम किसानों से गेहूं की खरीद होना सवाल खड़ा करता है, जबकि सरकार की ओर से लगातार किसानों को सरकारी दर पर गेहूं और धान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस साल जिले का 7745 क्विंटल का लक्ष्य जिले में इस साल गेहूं खरीद का लक्ष्य 7745 क्विंटल रखा गया है. इसके लिए 120 पैक्स चयनित किये गये हैं, लेकिन अभी केवल एक दर्जन पैक्स में ही गेहूं की खरीद हो रही है. इस वजह से इस बार भी लक्ष्य पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है. वैसे गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 19 जून है. बीते तीन साल में गेहूं खरीद का आंकड़ा (किसानों की संख्या) जिला2022-232023-242024-25 पूर्वी चंपारण88588 मुजफ्फरपुर8547 शिवहर 212332 सीतामढ़ी8414101 वैशाली37423 पश्चिमी चंपारण1711148
संबंधित खबर
और खबरें