Muzaffarpur News: कहां गया 19000 मरीजों का रिपोर्ट, अब क्या होगा, सदर अस्पताल में मचा हड़कंप

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग से 19 हजार मरीजों की जांच रिपोर्ट का डाटा गायब हो गया है. तीन दिन पहले यह डाटा अचानक ही कंप्यूटर से गायब हो गया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. जांच रिपोर्ट का डाटा खोने के कारण संबंधित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Paritosh Shahi | April 7, 2025 8:20 PM
an image

Muzaffarpur News, कुमार दीपू : मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में 19 हजार मरीजों के जांच रिपोर्ट का डाटा गायब हो गया हैं. मरीजों के जांच रिपोर्ट का डाटा तीन दिन पहले अचानक ही कंप्यूटर से गायब हो गया. जांच रिपोर्ट का डाटा अचानक कंप्यूटर से गायब होने पर हडकंप मच गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई. इधर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार और अधीक्षक डाॅ बाबू साहब झा भी कंप्यूटर एक्सपर्ट से जांच रिपोर्ट की डाटा एकत्र करने की कोशिश की. लेकिन जांच रिपोर्ट का डाटा एकत्र नहीं हो सका. इधर जो मरीज अपनी जांच रिपोर्ट लेने आ रहे है, उनका फिर से सैंपल लेकर जांच कर रिपोर्ट बना दी जा रही हैं.

जनवरी से दो अप्रैल तक का गायब हुआ है डाटा

सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में जनवरी से लेकर दो अप्रैल तक मरीजों के जांच रिपोर्ट का डाटा गयाब हुआ हैं. पैथोलॉजी में काम करने वाले के अनुसार दो अप्रैल तक मरीजों की जांच रिपोर्ट उन्हें दी जा चुकी हैं. जबकि तीन अप्रैल से लेकर अब तक की जांच रिपोर्ट का डाटा गायब होने से मरीजों को परेशानी हो रही हैं. अभी जो तीन अप्रैल में अपनी जांच दिये है, उन्हे्ं रिपोर्ट लेने आने पर उनका ब्लड सैंपल फिर से लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हर दिन 200 मरीजों का होता है जांच

सदर अस्पताल में हर दिन 200 मरीजों को इलाज के दौरान चिकित्सक जांच के लिये लिखते हैं. यह मरीज पैथोलॉजी में अपनी जांच कराने जाते हैं. हालांकि मरीजों की जांच रिपोर्ट एक से दो दिन बाद दी जाती हैं. मरीजों को दिये गये जांच रिपोर्ट की एक कॉपी कंप्यूटर में डाटा सेव कर रखी जाती हैं. अगर मरीज के इलाज के दौरान जांच की रिपोर्ट चिकित्सक काे देखनी होती है तो सेव डाटा से देखते है, क्योंकि अब मरीजों के इलाज की हर व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में लगातार 48 होगी बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर किया येलो अलर्ट जारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version