muzaffarpur : झींगहा गांव में बच्चों के सामने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

muzaffarpur : झींगहा गांव में बच्चों के सामने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

By ABHAY KUMAR | April 11, 2025 9:50 PM
feature

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहां गांव में शुक्रवार को पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के समय दंपती के बच्चे पास में खड़े होकर रो रहे थे. वहीं पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति कलीमुल्लाह फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया. महिला के मायके वालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी़ घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बताया गया कि मोहम्मद नसीम का दूसरा पुत्र कलीमुल्लाह अपने परिवार के साथ एक अलग घर में रह रहा था. उसने अपने भाई की मौत के बाद भाभी से शादी की थी. कलीमुल्लाह को तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़की और एक लड़का है. इसके पूर्व कलीमुल्लाह के बड़े भाई से मेहरुन्निशा को दो पुत्र समीर और सलमान है, जो अपने दादा-दादी के साथ रहता है. हृदयविदारक घटना के बाद से गांव के लोग भी अचंभित हैं. वहीं मेहरुन्निशा (मृतका) की मां रज्जा खातून ने बताया कि बड़े दामाद मोहम्मद फारूक की मौत के बाद समाज के दबाव पर उसने अपनी पुत्री की शादी कलीमुल्लाह से कर दी थी. शादी के बाद से ही उसे कलीमुल्लाह मारपीट करता था. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार समझौते का प्रयास हुआ. इस दौरान कलीमुल्लाह से मेहरुन्निशा को तीन बच्चे हो गये. प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपने मायका सरैया थाना क्षेत्र के जुझारपुर अपने पिता मोहम्मद नसीम के घर चली जाती थी. दो दिन पहले विदाई कराकर लाया था पति मेहरुन्निशा (मृतका) की मां ने बताया कि दो दिन पहले दामाद ने अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने की बात कहकर उसे मायके से बुलाकर लाया था. शनिवार को कलीमुल्लाह के चाचा शमीम मियां की बेटी की शादी का मिलाद और रविवार को शादी होनी है. बताया कि मेहरुन्निशा को अपने घर बुलाने को लेकर दामाद कलीमुल्लाह ने सरैया थाने में शिकायत की थी. उसके बाद पुलिस ने फोन पर सम्पर्क किया था. बावजूद मेहरुन्निशा अपनी ससुराल नहीं जाना चाहती थी. पहले से आशंका थी हत्या कर दी जायेगी मां ने बतया कि उसे आशंका थी कि जब वह अपनी ससुराल जायेगी, तो उसे जान मार दिया जायेगा. बावजूद शादी को लेकर अपने चचेरा ससुर शहीम मियां के दबाव देने पर मेहरुन्निशा ससुराल गयी थी, जहां शुक्रवार की शाम उसके पति ने अपने बच्चों के सामने उसे पीट-पीटकर मार डाला. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलायी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version