Home बिहार मुजफ्फरपुर ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका तो पत्नी ने बंधक बनाकर पति को पिटवाया

ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका तो पत्नी ने बंधक बनाकर पति को पिटवाया

0
ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका तो पत्नी ने बंधक बनाकर पति को पिटवाया

: अहियापुर के एक गांव का रहने वाला है पति

: आभूषण कारोबारी पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आभूषण कारोबारी की पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोकने पर पति को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई करवाई और फिर घर से नकदी व ज्वेलरी समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गई है.

आक्रोशित पत्नी ने मायके से अपने संबंधियों को बुलवाकर पति की हाथ- पैर बांधकर पिटाई करवाई. खून से लथपथ हो गया तो पड़ोसियों ने डायल 112 को सूचना दी. पुलिस ने हाथ- पैर की रस्सी खोलकर उसकी जान बचायी.

पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित पति आभूषण का कारोबारी है. उसकी पत्नी घर से नकदी व ज्वेलरी समेत पांच लाख का संपत्ति लेकर फरार हो गयी. पंचायत में कारोबारी ने मामला को सुलझाने की कोशिश किया. लेकिन, उसकी पत्नी समझने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित कारोबारी ने अहियापुर थाने में अपनी पत्नी व उसके परिवार के दो सदस्यों को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

घटना बीते 11 मई की रात की है. पीड़ित पति, जो मूल रूप से मनियारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में अहियापुर के एक गांव में घर बनाकर रहता है, उसने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि उस रात उसकी पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से मोबाइल पर बात कर रही थी. जब उसने पत्नी को रोका तो विवाद बढ़ गया. इसके बाद पत्नी ने सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र से अपने संबंधियों को बुला लिया. इन लोगों ने उसे अकेला पाकर रस्सी से हाथ-पैर बांध दिया और जमकर मारपीट की, यहां तक कि उसके सिर पर भी हमला बोल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version