Bihar News: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला रेखा देवी (30) अपने छोटे बेटे को लेकर पड़ोसी सनोज मुखिया के साथ फरार हो गई. यह घटना 21 मार्च की रात की है, जब रेखा अपने साथ 2 लाख 30 हजार रुपए और गहनों को लेकर सनोज के साथ भाग गई. घटना के बाद रेखा के पति राजगीर मुखिया (32) ने बरियारपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पति और पत्नी के बीच विवाद, पड़ोसी से बढ़ी नजदीकियां
राजगीर मुखिया जो कि कोलकाता में मजदूरी करता है, अपने काम से कभी-कभी मुजफ्फरपुर आता-जाता था. रेखा और राजगीर के बीच लगातार विवाद चलता था, जिसके कारण रेखा की पहचान पड़ोसी युवक सनोज से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और शुक्रवार रात रेखा अपने बेटे के साथ सनोज के साथ भाग गई. शनिवार सुबह जब परिजनों को जानकारी मिली तो सारा गांव हैरान रह गया.
पति ने पहले ही दी थी चेतावनी, लेकिन रेखा ने किया विश्वासघात
राजगीर ने बताया कि उसे पहले से जानकारी थी कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग सनोज से चल रहा था. उसने इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई थी. पंचायत के दौरान सनोज ने धमकी दी थी कि वह होली के बाद रेखा को उठा ले जाएगा. शुक्रवार की रात उसकी बात सच साबित हुई जब रेखा और सनोज फरार हो गए.
ये भी पढ़े: बिहार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर शुरू, टॉप-10 अपराधियों का लिस्ट तैयार
बरियारपुर थाना अध्यक्ष की प्रतिक्रिया
बरियारपुर थाना अध्यक्ष चांदनी सांवरिया ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिली थी. पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कोई आवेदन नहीं मिला। जब शिकायत मिलेगी, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.