तिरहुत रेंज के 1590 सिपाही 15 दिनों के अंदर में दूसरे जिले में देंगे योगदान, विरमण आदेश जारी

Will contribute to another district within 15 days

By CHANDAN | May 12, 2025 8:27 PM
an image

* मुजफ्फरपुर जिला में सबसे अधिक 561 सिपाही का किया गया है तबादला * जिला पुलिस के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी के स्टिक भी बदल जाएंगे * लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने और पुलिसिंग में नए सिपाही को होगी परेशानी संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत रेंज के चार जिलों के 1590 सिपाही अगले सप्ताह में बदल जाएंगे. डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने उनका विरमण आदेश जारी कर दिया है. डीआइजी ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है कि जिनका स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय से किया गया है उनको 15 दिनों के अंदर में जिला से विरमित कर दिया जाए. ताकि नए पदस्थापन पर वह अपना योगदान दे सके. जो सिपाही अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त है, उनका स्थानांतरण स्थगित रहेगा. जैसे ही अंगरक्षक से उनकी प्रतिनियुक्ति हटेगी तो उनको अपने तबादला किये गये जिला में योगदान देना है. जिन सिपाहियों का प्रमोशन हो गया है वह अपने संबंधित जिला में उच्चतर प्रभार ग्रहण करने के बाद संबंधित जिला में योगदान देंगे. मुजफ्फरपुर जिला से सबसे अधिक 561 सिपाहियों का तबादला किया गया है. इनमें से कई बड़े थानों में महत्वपूर्ण कार्य को देख रहे थे. इसमें सदर थाने का हेड मुंशी सुनील कुमार भी शामिल है. एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही नीतीश कुमार, काजीमोहम्मदपुर थाने के इंस्पेक्टर ऑफिस में तैनात संजू कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि महत्वपूर्ण रूप से शामिल है. जानकारी हो कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से तिरहुत रेंज के 1590 सिपाहियों का तबादला किया गया है उनमें सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 561, शिवहर के 123, सीतामढ़ी के 421 और वैशाली जिला के 485 सिपाही शामिल हैं. नये सिपाहियों के योगदान देने के बाद उनको लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने व नयी जिम्मेवारी को निभाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version